उत्तरकाशी, अगस्त 13 -- मुखबा, हर्षिल और धराली में 24 घंटे संचार सेवा बाधित रहने के बाद फिर से सुचारू हो गई है। संचार सेवा ठप रहने से राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी में काफी दिक्कतें आ रही है। हालांकि, ऐसे वक्त में सैटेलाइट के जरिए काम चलाया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे डबरानी के पास ओएफसी लाइन कट होने के कारण नेटवर्क कनेक्टिविटी अवरुद्ध हुई थी। इसके चलते क्षेत्र में गए लोगों से किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया। बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास नेटवर्क सुचारू होने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...