उत्तरकाशी, अगस्त 17 -- हर्षिल घाटी में आपदा से प्रभावित हुए धराली गांव के अतिरिक्त अन्य सीमावर्ती आठ गांव मे जिला प्रशासन ने दूसरे दिन भी खाद्यान्न आपूर्ति की गई। यहां झाला अन्न भंडार से क्षेत्र के सभी गांवों के लिए सस्ते गल्ले की दुकानों तक एक माह का अग्रिम राशन भेज दिया गया है, जिससे वितरण कार्य भी शुरू किया जा चुका है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर रविवार को पूर्ति विभाग की ओर से हर्षिल, बगोरी, मुखबा, झाला,जसपुर, पुराली तथा सुखी जैसे सीमांत गांवों में नियमित खाद्यान्न्न आपूर्ति की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से अग्रिम राशन उठान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों तक समय पर खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिसके चलते संबंधित अधिक...