नई दिल्ली, फरवरी 1 -- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ बीच मैच में डेब्यू कर नायाब रिकॉर्ड बना दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 पुणे में खेला गया। इस मैच शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खेलने का मौका मिला। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन की गेंद दुबे के हेलमेट पर लग गई थी। जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो दुबे की जगह राणा मैदान पर आए। हर्षित राणा ने मैदान पर उतरते ही एक यूनीक रिकॉर्ड बनाया। वह T20I में बतौर कन्कशन सबस्टीट्यूट डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह भी पढ़ें- दुबे के कन्कशन सब पर बवाल, राणा को क्यों मिला मौका? जानें क्या कहते हैं नियम ऐसा नहीं है कि क्रिकेट के इतिहास की यह पहली घटना है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कई बार ह...