मुंगेर, नवम्बर 17 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, दौलपुर जमालपुर की कक्षा 8वीं के मेधावी छात्र हर्षित ने मेरठ में आयोजित विद्या भारती अखिल भारतीय स्तर की प्रतिष्ठित विज्ञान प्रतियोगिता में सेंसर आधारित नवोन्मेषी प्रोजेक्ट के साथ प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के सभी राज्यों से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी शामिल हुए थे, जहां हर्षित की तकनीकी कुशलता और रचनात्मकता ने निर्णायकों को प्रभावित कर सबको पीछे छोड़ दिया। जिसमे दिव्यांगजनों को स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की समस्या और रेल दुर्घटना को रोकने के लिये सेंसर से जुड़ा मॉडल बनाया । प्रतियोगिता के दौरान हर्षित ने अपना सेंसर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, जो आधुनिक तकनीक का बेहतरीन उदाहरण है। इ...