रिषिकेष, सितम्बर 9 -- संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला में मंगलवार को स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को ध्वजारोहण, नेतृत्व कौशल, परेड, पिरामिड निर्माण, विभिन्न प्रकार की तालियां, टेंट निर्माण जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में हर्षिता पंवार एवं मीनाक्षी नाथ को गार्ड ऑफ ऑनर की उपाधि दी गई। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला संगठन आयुक्त वैभव गौड़ एवं प्रशिक्षक नितिन ने किया। वैभव गौड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क, देशभक्ति एवं जिम्मेदार नागरिकता की भावना का विकास करना है। प्रशिक्षक नितिन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास में सहयोग मिलेगा। सम...