बागेश्वर, दिसम्बर 14 -- जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अस्मिता खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अंडर-14 एवं अंडर-16 बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बागनाथ फुटबाल अकादमी मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से 150 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक दलीप सिंह खेतवाल ने किया। उन्होंने सभी से खेल भावना के साथ खेलने को कहा। प्रतियोगिता में 60 मीटर और 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला क्षेपण व चक्का क्षेपण की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में हर्षिता खेतवाल ने प्रथम, भूमिका भट्ट ने द्वितीय एवं कृतिका मालड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में यशोदा पांडे प्रथम, रितु चौबे द्वितीय व तनिष्का तृतीय रहीं। अंडर...