गाज़ियाबाद, अप्रैल 21 -- गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एसजीयू हैकाथॉन का आयोजन किया गया।इसका उद्देश्य तकनीकी विद्यार्थियों को नवाचार, रचनात्मक समाधान एवं सामाजिक समस्याओं पर तकनीकी हस्तक्षेप के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता के पहले दौर में 347 टीमों ने भाग लिया और ऑफलाइन सत्र में 50 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एबीईएस कॉलेज के हर्षित सक्सेना, दूसरा डीटीयू के अदित्य बिष्ट, तीसरा जीएल बजाज इंस्टीटयूट की श्रुति शुक्ला को मिला। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। थीम आधारित पुरस्कार में नमन सक्सेना को एआई और एमएल, दीपक उप्रेती को ब्लॉक चेन, कुनाल प्रताप सिंह को कैंसर विशिष्ट एआई और ब्लॉकचेन एप्लीकेशन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर वीसी प्रो. प्रसनेजीत कुमार, चांस...