नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- क्रिकेट के मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2025 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम (ODI XI) की घोषणा कर दी है। भोगले ने शुरुआत में ही स्पष्ट किया कि उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े खिलाड़ियों की अनियमित भागीदारी के कारण टी20 टीम नहीं चुनी। उन्होंने वनडे फॉर्मेट को प्राथमिकता दी, हालांकि यह स्वीकार भी किया कि इस साल एकदिवसीय मैच काफी कम खेले गए, जिससे टीम के चयन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हर्षा भोगले ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ शाई होप को चुना है। रोहित ने इस साल 50 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए हैं। वे भारत के लिए इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं। हर्षा...