प्रयागराज, जून 17 -- विशाल संकल्प संस्था की ओर से मंगलवार को हर्षवर्धन नगर में 'महकने दो नाम से बाल पुस्तकालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। पद्मश्री ने कहा कि बाल पुस्तकालय मेरा भी सपना था। संस्था के प्रयास वंचित बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक साबित होंगे, क्योंकि अच्छी पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं होता है। डॉ. अंजलि केसरी ने बताया कि तीन वर्ष के प्रयासों के बाद स्थायी रूप से पुस्तकालय खोला गया है। डॉ. बीके कश्यप ने हर किसी को पुस्तकालय से जोड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रख्यात चित्रकार रवींद्र कुशवाहा, सुमित गुप्त, रामबाबू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...