हाथरस, जनवरी 9 -- हाथरस, संवाददाता। शुक्रवार को डीआरबी कालेज के मैदान पर हाथरस एकेडमी व लक्ष्य एकेडमी की जूनियर टीमों के मध्य तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। हाथरस एकेडमी के बल्लेबाज हर्षबर्धन के शतक से टीम को विजय हासिल हुई। हाथरस एकेडमी जूनियर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें हर्षवर्धन ने 78 गेंद में 13 चौकों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं युग शर्मा ने भी चार चौकों की मदद से 52 रनों का योगदान टीम के लिए दिया। लक्ष्य एकेडमी के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे। पूरी टीम 17 ओवर में सिर्फ 71 रन बनाकर आल आउट हो गई। जतिन ने 15 तथा देव कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया। आशीष ने तीन व कुषाग्र ने दो विकेट लिए। श...