कानपुर, जून 1 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से आबद्ध 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लिवरपूल इलेवन ने आनंदेश्वर पॉलीपैक इलेवन को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में अचिंत्य इंश्योरेंस ने मैपलवुड इलेवन को आठ विकेट से पराजित किया। कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए मैच में आनंदेश्वर पॉलीपैक इलेवन ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाए। टीम की ओर से विराट श्रीवास्तव ने 35 रन, विराट माहेश्वरी ने 21 रन व लक्ष्य त्रिवेदी ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रखर अवस्थी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में लिवरपूल इलेवन ने विराट पाल के नाबाद 53 रन, हुजैफा खान के 20 रन और अक्षांस यादव के नाबाद 19 रन की मदद से 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर जीत दर्ज की। गेंदबाजी में अक्षत त्रिपाठी ने दो खिलाड़ि...