रांची, जून 28 -- रांची। शारदा ग्लोबल स्कूल में शनिवार को छात्र परिषद का गठन किया गया। सीनियर विंग में हर्षराज वर्द्धन हेड ब्वॉय और रिया रंजन हेड गर्ल बने। वेदांग विश्वम डिप्टी हेड ब्वॉय बने व त्वेषा ठाकुर डिप्टी हेड गर्ल बनीं। जिज्ञासा सोनी (करेज हाउस), आर्यक गुप्ता (रायटियस हाउस), सूफिया अब्दुल (एक्ज्यूबरेंट हाउस) और लायबा आदिल (विजडम हाउस) के कैप्टन चुने गए। इसके अलावा जूनियर काउंसिल सदस्य, जूनियर कैप्टन, वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया। विद्यालय के निदेशक दीपक बंका, अकादमिक निदेशक रंजना स्वरूप और प्राचार्या ने चयनित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...