सहरसा, सितम्बर 19 -- सहरसा,संवाद सूत्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा नगर निगम एवं कहरा प्रखंड क्षेत्र विभिन्न जगहों पर हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मनाई गई।इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों में वाहन सहित अन्य सामानों की साफ सफाई कर विशेष पूजा अर्चना किया।सहरसा स्थित पंचवटी चौक पर राज्य खाद्य निगम हाथालन अभिकर्ता,जेबीएसटी एवं जेबीएस पेट्रोलियम के प्रोपराइटर सुमन सिंह के आवासीय परिसर में शिल्पकार विश्वकर्मा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना किया गया।इस मौके पर रौनक सिंह, दीपक सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य सामिल रहें। अमरपुर में महंत मिट्ठू दास खेल मैदान में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...