कौशाम्बी, मार्च 3 -- 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ व गाजियाबाद के बीच खेला गया। गाजियाबाद को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराकर मेरठ ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सोमवार को खेले गए मैच में मेरठ के हर्ष त्यागी ने 77 गेंद में 89 रन नौ चौके व पांच छक्के की मदद से बनाए। जबकि ऋतुराज शर्मा ने 53 गेंद में 75 रन, चार चौके व छह छक्के की अतिशी पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 39.2 ओवर में 196 रन बना सकी। इसमें कार्तिक गोयल 47, प्रियांश चौधरी 44, निशांत ठाकुर 24, काव्य 21 रन बनाए। गेंदबाजी कर रहे विकास सिंह 7.2 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट, सत्...