बेगुसराय, जुलाई 9 -- बीहट। निज संवाददाता हर्ल गेट से लेकर रिफाइनरी के मुख्य द्वार पर वुधवार को 10 केन्द्रीय संयुक्त श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आम हड़ताल को लेकर औद्योगिक मजदूरों ने प्रदर्शन किया। विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के द्वार पर किये गये प्रदर्शन के दौरान एटक के जिला महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि आज के हड़ताल के बाद भी यदि सरकार श्रमिक विरोधी श्रम कोड तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर रोक नहीं लगाती है तो आगे भी आंदोलन की निरंतरता बरकरार रहेगा। औद्योगिक मजदूरों के हड़ताल का समर्थन करते हुए तेघड़ा से भाकपा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि कार्पोरेट की हितैषी केन्द्र सरकार मजदूरों, किसानों का लगातार शोषण कर रही है। हर्ल बरौनी खाद कारखाना के मुख्य द्वार पर किये गये प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता रामाधार सिंह, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल ...