धनबाद, नवम्बर 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। हर्ल प्रबंधन ने बुधवार को संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर भारतीय संविधान का अंगीकरण और उन मार्गदर्शक सिद्धान्तो को स्मरण किया। मौके पर बिजनेस यूनिट हेड गौतम माजी तथा हर्ल के एचआर हेड विक्रांत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत एचयूआरएल के सभी कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और न्याय स्वतंत्रता समानता तथा बंधुत्व के आदर्श को बनाए रखने में अपने संकल्प को दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...