बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बीहट,निज संवाददाता। औद्योगिक सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी और संकट प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) बरौनी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) बरौनी ने आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। हर्ल के प्रबंध निदेशक डॉ. सिबा प्रसाद मोहंती, आईओसीएल बरौनी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश समेत दोनों औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। आग, विस्फोट या रासायनिक रिसाव जैसी औद्योगिक आपात स्थितियों के मामले में पारस्परिक सहायता के लिए एक औपचारिक ढांचा स्थापित करने के उद्देश्य से साझेदारी की गई है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के उपरांत दोनों प्रतिष्ठान अपने संसाधनों और विशेषज्ञत...