बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बीहट,निज संवाददाता। सम्पूर्ण भारतवर्ष में सनातन धर्म की ज्योति प्रज्वलित करते हुए, जन-जन के ह्दय में सद्भावना, भक्ति और जागरण का संदेश लेकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर डा. स्वामी कैलाशानंद गिरि 18 सितंबर को बेगूसराय आएंगे। हर्ल टाउनशिप मैदान में उनका सत्संग सह प्रवचन महोत्सव का कार्यक्रम होगा। गुरुवार को जीरोमाइल के राधास्वामी टाटा मोर्टर्स परिसर में आयोजन के बाबत प्रेस वार्ता के जरिये जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार तथा संयोजक पीयूष कुमार ने बताया कि बिहार अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक प्रवास कार्यक्रम के तहत उनका आगमन बेगूसराय में हो रहा है। राष्ट्र एवं समाज को संयम, सेवा, सदाचार और सनातन संस्कारों से सुसज्जित करने की मुहिम के तहत उनका सत्संग व प्रवचन का कार्यक्रम हर्ल टाउनशिप के मैदान म...