बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बीहट। हर्ल मैदान में भारतेश्वर मंदिर दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले रावण व कुंभकरण के पुतला दहन की तैयारी शुरू की दी गई है। रावण तथा कुंभकरण के 50 फीट का पुतला बनाया जा रहा है। उवर्रक नगर के मैदान में दशहरा के मौके पर करीब 45 वर्षो से रावण च कुंभकरण का पुतला दहन होता आ रहा है। समिति के सदस्य पंडित संजीत झा न बताया कि अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश देने के लिए प्रतिवर्ष रावण व कुंभकरण का पुतला बनाकर दहन किया जाता रहा है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...