बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बीहट, निज संवाददाता। हर्ल मैदान में मॉडर्न पेंटाथलॉन लेजर रन इवेंट का नेशनल चैम्पियनशिप शुक्रवार को शुरू हुआ। बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के बैनर तले तथा बेगूसराय मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन की मेजबानी में शुरू हुए लेजर रन इवेंट के नेशनल चैम्पियनशिप का लेजर पिस्टल से शूटिंग कर तथा रनिंग र्स्टाटिंग प्वाइंट से रनिंग शुरू कराकर उद्घाटन करते हुए सूबे के खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार के मेडल लाओ-नौकरी पाओ की नीति की वजह से खिलाड़ी राज्य व देश का नाम विभिन्न खेलों में रौशन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों का करियर भी संवर रहा है। ओलंपिक खेल में शामिल मॉडर्न पेंटाथलॉन का नेशनल चैम्पियनशिप का बेगूसराय में आयोजन जिला तथा सूबे के लिए गौरव का विषय है। खेलमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा ...