धनबाद, सितम्बर 29 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिन्दरी बस्ती में पेय जलापूर्ति की मांग को लेकर हर्ल के पंप हाउस पर भाकपा माले एवं सिंदरी फर्टिलाइजर विस्थापित मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया। वार्ता में सिन्दरी विधायक चंद्रदेव महतो व बस्ती के दोनों गुटों के समक्ष हर्ल प्रबंधन मौजूद थी। तय हुआ कि दुर्गा पूजा के बाद सिंदरी बस्ती के मल्लिक टोला और छोटा डोमगढ़ आदिवासी टोला के ग्रामीणों को पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति व्यवस्था करेंगी। इसके लिए लगभग 50 मीटर की दूरी पर जलापूर्ति स्टेंड स्पोर्ट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं आगामी तीन महीने में नीमटांड़ और सिंदरी बस्ती के ग्रामीणों को पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति की जाएगी। समझौते के दौरान नीमटांड़ में अविलंब जलापूर्ति की जोरदार मांग पर एचयूआरएल...