बस्ती, अक्टूबर 18 -- बस्ती। हर्रैया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह करीब सात बजे गोरखपुर से लखनऊ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी और पलट गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, कार के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण सड़क पर बिखरी गिट्टियों की वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ा, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने चालक की सहायता की और वाहन को सड़क किनारे हटवाया। राहगीरों की त्वरित मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया। यह हादसा हाईवे निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मान...