बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है। हर्रैया से भाजपा विधायक अजय सिंह ने मंगलवार को देवकली, भगवानपुर और लजघटा बूथ सहित क्षेत्र के कई बूथों का दौरा किया और मतदाताओं की नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन संबंधी शंकाओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया। विधायक ने लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म-6, 7 व 8 भरवाने की अपील की। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे हर पात्र मतदाता तक पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भरवाने में सहयोग करें। अजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत मतदाता सूची है। त्रुटिरहित वोटर लिस्ट बने बिना निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं। इसलिए हर मतदाता अपना दायित्व समझे और मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाए।

हिंदी हिन्दुस्तान...