बस्ती, जून 17 -- बस्ती, हिटी। हर्रैया कस्बे में एक बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया। छावनी थाने के लजघटा निवासी कृष्णकुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया है कि उनके जीजा शिवकुमार सिंह हर्रैया कस्बे के अम्बेडकरनगर सिपाही टोला में मकान बना कर रहते हैं। वह भारतीय सेना में नौकरी करते हैं। उनकी पोस्टिंग वर्तमान में राजौरी जम्मू कश्मीर में है। बहन बच्चों के साथ इसी मकान में रहती है। बच्चों की स्कूल में छुट्टी होने के कारण बहन अपने बच्चों के साथ गत 23 मई को जीजा के पास जम्मू चली गई थी। 14 जून को बहन को पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपके घर के बाहर लगे चैनल की कुंडी टूटी हुई है। बाहर से ही देखकर पता चला कि घर में रखे सभी कीमती सामान अलमारी व बक्से को तोड़कर चुरा लिया गया है। हर्रैया पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी ...