बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया थानांतर्गत नगर पंचायत के मनोरमा नगर में चोरों ने मंगलवार की देर रात एक के बाद एक चार घरों को निशाना बनाया। बंद पड़े सभी घरों का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और कीमती सामानों पर हाथ साफ भाग निकले। बुधवार की सुबह ताला टूटा देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी संबंधित मकानमालिकों को दी। उनके आने के बाद ही चोरी गए सामानों की सही जानकारी मिल पाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी गई है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत हर्रैया के मनोरमा नगर निवासी लल्लू, अमित और कासिम अपने घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गए हैं। चोरों ने मंगलवार की रात इन तीनों के घर के साथ ही एक अन्य किराएदार के एक मकान को भी निशाना बनाया। ताला तोड़कर चोर मकान के अंदर घुस गए। बुधवार की सुबह लोगों के मकान के टूटे ताले पर नज...