बस्ती, जून 26 -- बस्ती, हिटी। हर्रैया ब्लॉक के वर्ष 2024 में टीबी मुक्त हुए 21 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को गुरुवार को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत प्रमाण-पत्र एवं गांधी जी की कांस्य प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, बीडीओ सुशील पांडेय, एमओआईसी हर्रैया डॉ. बृजेश शुक्ल ने प्रधानों का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान एमओआईसी ने कहा कि टीबी की समस्त जांच और इलाज सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि चौकड़ी, संग्रामपुर, मुडबरा, केशवपुर, कोदई, बेलभरिया रामगुलाम, कुर्थिया, खम्हरिया गंगाराम, भानपुर, बसदेवा कुंवर, पूरेबेचू, बरगदवामाफी, गोभिया, रानीपुर, काशीपुर, मझौवा कुंवर, आमा पांडेय, हरिवंशपुर, देव्याबक्स पांडेय, जमुनहा कला एवं परसौड़ा ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हुए हैं। एसटीएलएस...