बस्ती, अक्टूबर 18 -- बस्ती। ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हुए 35 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त हुई। इसके बाद जीआरपी मनकापुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेज दिया। गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस अप(22537) बभनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर आ रही थी। अभी ट्रेन यार्ड में दाखिल हुई थी कि चालक की नजर रेलवे लाइन के बीच पड़े एक 35 वर्षीय युवक के शव पर पड़ी। चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बभनान को दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ बभनान व रेल कर्मियों की मदद से शव को रेलवे लाइन से उठाकर प्लेटफॉर्म पर किया गया। इस बीच कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन का पिछला हिस्सा पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग 222 ए पर 10 मिनट तक फंसा रहा। जिससे रेलवे गेट खुल नहीं सका। इस वजह से बभनान-गौरा चौकी मार्ग पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। स्टेशन पर मौजूद...