बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया कस्बा क्षेत्र में 12 सितम्बर को कजरी महोत्सव होगा। महोत्सव को लेकर हर्रैया विधायक अजय सिंह की अगुवाई में तैयारी बैठक हुई। यह बैठक परशुरामपुर ब्लॉक के सुरैला गांव में स्थित विधायक कार्यालय में की गई। विधायक ने हर्रैया में आयोजित होने वाले कजरी महोत्सव की तैयारी का समीक्षा किया। विधायक अजय सिंह ने कहा की हमें ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर को सजाए रखना जरूरी है। इस महोत्सव की आवाज प्रदेश और देश के अन्य जगहों के लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को हर्रैया के जूनियर हाई स्कूल के परिसर में सुबह दस बजे से कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा। इस महोत्सव में जौनपुर, गोरखपुर व अंबेड...