मेरठ, दिसम्बर 31 -- सरूरपुर। नगर पंचायत हर्रा में नालियों में गोबर और गंदा पानी बहाने से जलभराव व नालियां चोक होने की समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में डेयरी संचालकों के साथ बैठक हुई। इसमें नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी डेयरी संचालकों को अपनी डेयरियों में गोबर व अपशिष्ट जल के निस्तारण के लिए गड्ढे का निर्माण अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसके लिए 15 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। कस्बा हर्रा में बड़ी संख्या में डेयरियां संचालित हो रही हैं जहां से गोबर और गंदा पानी नालियों में छोड़े जाने के कारण अधिकांश नालियां और नाले पूरी तरह से चोक हो चुके हैं। इससे लंबे समय से कस्बे में जलभराव की समस्या बनी हुई है। समस्या बरसात के मौसम में और भी गंभीर हो जाती है। इसी समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को डेयरी संचालकों के साथ बैठक बुला...