मेरठ, दिसम्बर 18 -- सरूरपुर। कस्बा हर्रा में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत बीएलओ द्वारा काटे गए वोटों को लेकर बुधवार को मौके पर सत्यापन किया गया। मेरठ से विशेष जांच टीम कस्बे में पहुंची और मतदाता सूची से हटाए गए वोटों की गहन जांच की। टीम का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट एआरओ अजय कुमार ने स्वयं घर-घर जाकर प्रत्येक हटाए गए मतदाता का सत्यापन किया। अजय कुमार ने बीएलओ द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित फाइलों और अभिलेखों का अवलोकन किया। जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए थे, उनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनके पहचान पत्र, निवास प्रमाण और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की। टीम ने एक-एक नाम की बारीकी से जांच करते हुए यह जानने का प्रयास किया कि वोट किन कारणों से काटी गई है और कहीं इसमें कोई तकनीकी या मानवीय त्रुटि तो नहीं हुई। सत्याप...