मेरठ, जनवरी 17 -- सरूरपुर। सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मोमिन पुत्र फतेह निवासी कस्बा हर्रा गुरुवार शाम करीब चार बजे घर से बड़ौत स्थित फल मंडी जाने की बात कहकर निकला था लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने युवक के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन बंद मिला। देर होने पर परिजनों ने स्वयं युवक की तलाश शुरू की और आसपास के क्षेत्रों, रिश्तेदारों व परिचितों से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के लापता होने से परिजनों में चिंता और घबराहट का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने थाना सरूरपुर पहुंचकर युवक की गुमशुदगी की तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से युवक की शीघ्र...