कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाना क्षेत्र की हर्रायपुर बाजार में शुक्रवार रात भरत मिलाप पर मेले का आयोजन किया गया था। स्थानीय गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र फूलचंद्र भी मेला देखने गया था। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही चार युवकों ने पुरानी बातों को लेकर उसे घेर लिया और लाठी-डंडे के साथ चाकू से हमला कर दिया। युवक भरी भीड़ के बीच रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावरों ने उसकी एक नहीं सुनी। बेरहमी से पिटाई कर अधमरा करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी मां उर्मिला देवी ने पुलिस को रात में ही तहरीर दी थी। आरोप है कि आरोपियों ने तहरीर दिए जाने के बाद पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया। हालांकि, थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही गांव के...