नई दिल्ली, मार्च 9 -- हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना जरूरी होता है। भले ही महिलाएं मॉडर्न कपड़ों में रहें लेकिन मांग में सिंदूर लगाने की परंपरा अभी भी जिंदा है। लेकिन केमिकल वाले लाल रंग को मांग में लगाने से काफी सारी महिलाओं को स्किन में प्रॉब्लम हो जाती है। इस समस्या से बचने के हर्बल लाल रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसे बनाना बहुत आसान है। बड़े ही आसानी से इसे घर में तैयार कर सकते हैं। जानें कैसे घर में हर्बल लाल रंग या सिंदूर बनाकर तैयार करें।हर्बल लाल रंग या सिंदूर बनाने का आसान तरीका हर्बल लाल रंग बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। जिसे आप होली पर रंग की तरह इस्तेमाल करें या फिर सिंदूर लगाने में इस्तेमाल करें। लाल रंग बनाने के लिए चाहिए दो चम्मच हल्दी पाउडर। मार्केट से हल्दी की गांठ खरीदकर लाएं और पीसकर पाउडर ब...