जामताड़ा, मार्च 14 -- हर्बल रंग- गुलाल की कीमत अधिक, पारंपरिक रंगों पर जोर - छोटे बच्चों और युवाओं में दिख रहा है गजब का उत्साह, डिजाइनर पिचकारी बच्चों की पहली पसंद जामताड़ा। प्रतिनिधि रंग और गुलाल के बिना होली का त्योहार की परिकल्पना नहीं की जा सकती हैं। जामताड़ा शहर-बाजार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रकार के रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखोटे, कृत्रिम बाल, चश्मा सहित आकर्षक चीजों से बाजार सज गया है। इसकी जमकर खरीदारी भी हो रही है। पारंपरिक रंगों पर लोगों का जोर ज्यादा है, क्योंकि ग्राहकों को हर्बल रंग और गुलाल की कीमत सीधा दोगुना पड़ रहा है। इसकी वजह से हर्बल पदार्थ की बिक्री थोड़ी धीमी है। अगर रंग, गुलाल की किस्म की बात कर तो सबसे ज्यादा डिमांड इस बार फॉग, अलग-अलग रंगों के स्नो स्प्रे की है। बच्चों और युवाओं में यह विशेष रूप स...