पटना, सितम्बर 26 -- हर्बल पार्क से युवा पीढ़ी पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति सजग होगी। उनके अंदर आयुर्वेद के प्रति रुचि बढ़ेगी। पर्यावरण की देखभाल की जिम्मेवारी भूगोलविद् पर है। शनिवार को ये बातें बिहार के शिक्षा मंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने पटना विवि के भूगोल विभाग में प्रो. पी दयाल हर्बल पार्क का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने भूगोल रत्न प्रो. परमेश्वर दयाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया। कार्यक्रम का आयोजन पी दयाल फाउंडेशन ने किया था। मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रो. दयाल को भूगोल जगत के जाने माने हस्ती के रूप में याद किया जाता है। उनका योगदान अनुकरणीय है। पटना विवि के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस हर्बल पार्क में अश्वगंधा, मुलेठी, राम तुलसी, श्याम तुलसी, कपूर तुलसी, लोंग तुलसी,...