वाराणसी, मई 2 -- वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू और वीसीए हेल्थकेयर अलवर के बीच उच्च गुणवत्ता वाले हर्बल और न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों के वैश्वीकरण को लेकर एमओयू हुआ है। इसका उद्देश्य हर्बल और न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाने की पहल है। साथ ही वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित उत्पादों के शोध, नवाचार और वैश्विक बाजार में व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना है। एमओयू पर वीसीए हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) डॉ. वीके त्रिपाठी और आईआईटी अधिष्ठाता (शोध एवं विकास) प्रो. राजेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि यह साझेदारी पारंपरिक भारतीय ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को एक मंच पर लाकर विश्वस्तरीय हर्बल समाधान विकसित करने का प्रयास है। फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. साईराम कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह सहयोग हमा...