निज संवाददाता, जून 18 -- बिहार के जहानाबाद जिले में एक निजी नर्सिंग होम में हर्निया के ऑपरेशन के दौरान एक मरीज का हाइड्रोसिल निकाल दिया। मरीज की मौत होने के बाद डॉक्टर और स्टाफ नर्सिंग होम बंद कर भाग गए। मृतक की पहचान देवरा निवासी 57 वर्षीय जगदीश ठाकुर के रूप में हुई है। परिजन का आरोप है कि हर्निया के ऑपरेशन के लिए उन्हें ओकरी बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। मगर डॉक्टर की लापरवाही से उनका हाइड्रोसिल बाहर निकाल दिया गया, जिससे बुधवार दोपह को उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन ने नर्सिंग होम में काफी हंगामा किया। इसके बाद संचालक नर्सिंग होम बंद कर भाग गए। तब जाकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ओकरी थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे...