जहानाबाद, जून 18 -- बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, नर्सिंग होम के संचालक व कर्मी फरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम घोसी, निज़ संवाददाता। मोदनगंज प्रखंड के ओकरी बाजार में एक निजी नर्सिंग होम में एक बुजुर्ग के हर्निया का ऑपरेशन के बाद इलाज के क्रम में बुधवार की दोपहर मौत हो गई। इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि देवरा निवासी जगदीश ठाकुर उम्र 57 वर्ष को हर्निया के ऑपरेशन को लेकर ओकरी बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। लेकिन चिकित्सक के लापरवाही ने हर्निया के ऑपरेशन के बजाय बुजुर्ग के हाइड्रोसिल को बाहर निकाल दिया गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों ने नर्सिंग होम में काफी हंगामा किया। इसके बाद नर्सिंग होम के संचालक नर्सिंग होम बंद कर भाग निकला। तब जाकर मामले की सूचना पुलिस...