बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- हरोहर की सहायक नदियों के उफान से घाटकुसुम्भा के 5 पंचायतों में जलप्रलय लगातार जलस्तर में वृद्धि से सड़क, पुल और स्कूल में घुसा पानी करीब चार हजार एकड़ में लगी फसलें डूबी, अन्नदाता बेहाल फोटो 07 शेखपुरा 01 - घाटकुसुम्भा के प्राणपुर में पानी में डूबी सड़क पर आते - जाते लोग। 07 शेखपुरा 02 - घाटकुसुम्भा के पानापुर गांव के मिडिल स्कूल में घुसा नदी का पानी। 08 शेखपुरा 03 - घाटकुसुम्भा के सहरा में पानी में डूबी फसल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरोहर की सहायक चार नदियों में आये उफान से घाटकुसुम्भा की पांच पंचायतों में जलप्रलय की स्थिति उत्पन्न हो रही है। हाल यह कि टाल की उंची सड़कों पर पानी की धार बह रही है और स्कूलों में पानी प्रवेश कर गया है। करीब चार हजार एकड़ में लगी धान, मक्का एवं सब्जी की फसलें पूरी तरह से पानी में डूब ...