बस्ती, अप्रैल 8 -- बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह ने अपने समर्थकों के संग सोमवार को छावा फिल्म का आनंद लिया। भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक बस्ती जनपद के युवाओं को छावा फिल्म मुफ्त में दिखाई जाएगी इसके लिए फिल्म को दोबारा थिएटर में लगवाया गया है. अजय सिंह ने कहा कि लोगों को यह जानना जरूरी है कि औरंगजेब कितना क्रूर था कितना निर्दयी था, पूरे देश को जानना जरूरी है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र, श्रीश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...