बिजनौर, जनवरी 1 -- नहटौर। आभूषण सोने के दाम आसमान छू रहे है। इसी बीच किसानों ने भी हरे सोने में निवेश शुरू कर दिया है। उधोगपति शिल्पी अग्रवाल ने हज़ारों बॉस के पौधें लगाये है। बॉस में किया निवेश पर्यावरण के साथ साथ आर्थिक लाभ देगा। नहटौर के प्रमुख उद्योगपति शिल्पी अग्रवाल ने बांस की खेती को शुरू किया है। जो आने वाले 4 साल के बाद से प्रत्येक वर्ष गन्ने की तरह आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। शिल्पी कुमार अग्रवाल ने आम के बाग के चारों ओर तथा अलग-अलग खेतों के चारों ओर व स्कूल के मैदान में भी अलग-अलग प्रजाति के बॉस के पौधों का रोपण किया गया है। हरा सोना कहे जाने वाले बांस की प्रजातियों में मूली बांस और बंबूसा, बाल्कोआ बांस मुख्य है। ज्यादा देखभाल की जरुरत नही बांस की किसी भी प्रजाति की खेती करने में सबसे बड़ा फायदा यह है कि ज्यादा देखभाल करने की आवश्य...