बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- नवनिर्मित मंदिर में शुरू हुआ अखंड-कीर्तन बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डिहरी पंचायत के मुसहरी गांव में एनएच 20 के किनारे नवनिर्मित मंदिर में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को 24 घंटे के अखंड-कीर्तन की शुरुआत की गयी। हरे राम-हरे कृष्ण के जाप से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। मनीष कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि गांव के पास पुराना जगदंबा मंदिर था। फोरलेन निर्माण के दौरान मंदिर को तोड़ा गया था। उसके बाद नया मंदिर बनाय गया। धार्मिक कार्यक्रम के पहले दिन शोभा यात्रा निकाली गयी। छठे दिन नवनिर्मित मंदिर में मां जगदंबा, राम, लक्ष्मण, हनुमान व शबरी माता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। उसके बाद अखंड-कीर्तन की शुरुआत हुई। कई गांवों के लोग कीर्तन में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को कार्यक्रम...