बिहारशरीफ, जून 9 -- हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष से गूंजा गोपालबाद 401 कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय अखंड कीर्तन कलश के साथ भक्तों ने किया नगर भ्रमण फोटो : गोपलाबाद कीर्तन : सरमेरा प्रखंड के गोपालबाद में सोमवार को दो दिवसीय अखंड-कीर्तन को लेकर कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के गोपालबाद में सोमवार को दो दिवसीय अखंड कीर्तन शुरू हुआ। इसके पहले भक्तों ने 401 कलश में गंगा जल लेकर नगर भ्रमण किया। कलश शोभा यात्रा में भक्तों की भीड़ रही। इसके बाद गोपालबाद में आचार्य पंडित राजू जी ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना कराया। इसके साथ ही हरे राम हरे कृष्ण, हरे कृष्ण हरे राम... के जाप से गोपालबाद गुंजायमान हुआ। आयोजक पैक्स अध्यक्ष आभा जी ने बताया कि इस अखंड कीर्तन में आसपास के गांवों की कीर्तन मंडली शाम...