बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के गड़ेड़िया बिगहा गांव के प्राचीन विष्णु मंदिर में रविवार को 24 घंटे के अखंड-कीर्तन का शुभारंभ किया गया। हर राम-हरे कृष्ण के उद्घोष से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों की सहयोग से इसका आयोजन किया गया है। इसमें आस-पास के कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। आयोजन में कौशल यादव, मुखिया सुनील कुमार, रामप्रताप कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार, पिंटू कुमार, सुखदेव पाल, रामपदारथ प्रसाद, हरिवंश प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, सुधीर प्रसाद, लल्लू चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...