बिहारशरीफ, जून 5 -- हरे राम हरे कृष्णा... के जयघोष से गूंजा मकुनंदन बिगहा सैकड़ों भक्त अखंड कीर्तन में हुए शामिल फोटो : हरे राम : थरथरी के मकुनंदन बिगहा गांव देवी स्थान में गुरुवार को अखंड कीर्तन में जाप करते भक्त। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड की जैतपुर पंचायत के मकुनंदन बिगहा गांव देवी स्थान में गुरुवार को एक दिवसीय अखंड किर्तन शुरू हुआ। पुरोहित वैष्णव आचार्य व पंडित हेमंत भानु जी ने कहा कि ग्रामवासियों की सुख समृद्धि और जनकल्याण के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इसका आयोजन शुरू हुआ। इसके साथ ही पूरा गांव हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे... के जाप से गुंजायमान हुआ। भक्त 24 घंटे फलाहार रह कर इसका जाप करेंगे। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। ऐसे आयोजनों से जन-जन में आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है। पुजारी संतोष कुमार ने बताया कि गंगा दशहरा...