रामगढ़, अगस्त 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्रावण पूर्णिमा को लेकर प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर भुरकुंडा में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड हरि-कीर्तन शुरू हुआ। इसे लेकर आयोजित अनुष्ठान में मुख्य रूप से विधायक रोशनलाल चौधरी, सीसीएल बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह और उनकी पत्नी सुधा सिंह शामिल हुई। इस दौरान हरे रामा-हरे कृष्णा के पावन बोल से समूचा क्षेत्र गूंजायमान था। शनिवार को हवन-पुर्णाहुति के पश्चात मंदिर प्रांगण में सुबह 10 बजे से भंडारा का आयोजन होगा, जो शाम 5 बजे तक अनवरत चलता रहेगा। यहां आयोजन को सफल बनाने में मुख्य पुजारी अशोक तिवारी, सुनिल बैठा, शंभू दुबे, पप्पू तिवारी, डब्लू पांडेय, विपुल पटेल, भीखम राजभर, तेजस मुंडा, नरेंद्र कुमार, मोनू कुमार आदि योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...