बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- हरे राम, हरे कृष्ण के जयघोष से गूंज उठा गंगा बिगहा गांव फोटो: गंगा बिगहा: थरथरी के गंगा बिगहा गाँव में पूजा में शामिल श्रद्धालु। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के गंगा बिगहा गांव के देवी स्थान परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन हुआ। पुजारी विकास कुमार और सुबोध कुमार ने बताया कि यह कीर्तन हमारे गांव की परंपरा बन चुका है। प्रत्येक वर्ष गांव के सभी लोग फलाहार रहकर हरे राम, हरे कृष्ण के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं। पुरोहित सीताराम पांडेय और मनोज पांडेय ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कीर्तन की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से गांव में एकजुटता और आपसी प्रेम बढ़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...