बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- हरे राम, हरे कृष्ण की जयघोष से वातावरण हुआ भक्तिमय फोटो : कीर्तन एकंगर : लोदीपुर गांव में आयोजित अखंड कीर्तन में शामिल ग्रामीण। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के कोशियावां पंचायत के लोदीपुर गांव में महाशिवरात्रि के मौके पर 72 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित हुआ। हरे राम, हरे कृष्ण की जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। हर दिन सैकड़ों लोग इस कीर्तन में शामिल हो रहे हैं। आचार्य बिनोद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कीर्तन शुरू किया। श्रद्धालु फलाहार रहकर भजन-कीर्तन में जुटे हैं। मौके पर ब्रजकिशोर सिंह, सतीश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, बृजनंदन सिंह, अभय कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, बंटी कुमार, नीतीश कुमार, गोलू कुमार आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...