बगहा, जून 9 -- नगर निगम क्षेत्र के मध्य में स्थित डोलबाग बगीचा का विकास पार्क के रूप में किए जाने की मांग वर्षों से हो रही है। इस ऐतिहासिक डोलबाग बगीचे को पार्क के रूप में विकसित किए जाने से शहरवासियों को बड़ा फायदा होगा। इससे न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर संरक्षित होगा, बल्कि बच्चों समेत लोगों को टहलने और खेलने के लिए पार्क मिल जाएगा। बेतिया राज के अधीन आने वाले डोलबाग बगीचा से सटे डीआईजी आवास, डीएम आवास, एसपी आवास, पुलिस लाइन समेत जिले के सभी वरीय अधिकारियों का आवास और कार्यालय है। डोलबाग बगीचा लगभग 30 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें विभिन्न प्रजाति के 50 से ज्यादा आम के पेड़ हैं। इसे विकसित करने से पर्यावरण को भी फायदा होगा। डोलबाग बगीचे को तत्कालीन राजा हरेंद्र किशोर ने लगवाया था। इसमें पहले 1000 से ज्यादा आम के विभिन्न प्रजाति के पेड़ थे। लेकिन...