जामताड़ा, फरवरी 25 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। एक तरफ जहां पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार ढेर सारी योजनाओं की शुरुआत कर आम नागरिकों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर चिरेका अंतर्गत हिल टॉप के नाम से मशहूर पहाड़ के चारों तरफ वर्षों पूर्व लगाए गए हरे भरे पेड़ को सौंदर्यीकरण के नाम पर काटा जा रहा है। इसे लेकर लोग सरकार के पेड़ बचाओ, पौधे लगाओ मुहिम पर सवाल उठाने लगे हैं। वर्षों पुराने बेशकीमती पेड़ों को सौंदर्यीकरण की आड़ में काटकर हटा दिया गया। जबकि सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ बचाओ, पौधे लगाओ का नारा दिया जा रहा है। ऐसे में पेड़ काटने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से काटे जा रहे पेड़: पर्यावरण का जीता जागता उदाहरण है चित्तरंजन रेलनगरी। चित्तरंजन रेल नगरी में असंख्य बेशक...